अध्यक्षीय सम्बोधन
आपका उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, का व्यवसाय दिनांक 31.03.2025 की तिथि में रू 13,048.45 करोड़ दर्ज किया है, समस्त ग्राहकों/हितधारकों तथा कार्मिकों के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करता है। आपका बैंक राज्य के 20लाख नागरिकों को अपनी 290 शाखाओं तथा 624 बैंक मित्रों के माध्यम से निर्बाध रूप से बैंकिग सेवायंे प्रदान कर रहा है तथा ग्राहक सेवा को सर्वोंपरि रखते हुए ग्राहकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि कर रहा है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बैंकिग सेवाओं को अधिक सुदृढ़ बनाने, सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक बैंकिग सेवायें प्रदान करने तथा ग्राहकों सेवा को बेहतर करने के दृष्टिगत बैंक द्वारा समस्त क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया गया है जिसमें से मुख्य बिन्दु निम्नवत हैंः
- वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान एक नई शाखा (नौगाँव) खोली गई हैं।
- बैंक द्वारा परिचालन लाभ रु0 113.90 करोड़ तथा रु0 78.11 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है।
- दिनांक 31.03.2025 की तिथि पर बैंक का व्यवसाय 12.67 प्रतिशत की वृद्धि दर से रु 13048.45 करोड़ रहा, जिसमे जमा रु 8470.50 करोड़ (8.13 प्रतिशत वृद्धि) तथा ऋण रु 4577.95 करोड़ (22.16 प्रतिशत वृद्धि) है।
- बैंक का कुल कृषि ऋण वित्त वर्ष 2024-25 में 24.66%की वृद्धि से बढ़कर रु 695 करोड़ हो गया है।
- बैंक का कुल एमएसएमई ऋण 36.96% की वृद्धि से बढ़कर रु 1399 करोड़ हो गया है।
- 12636 स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज कर कुल रु 154.36 करोड़ का ऋण दिया गया है।
- 31 मार्च 2025 को बैंक के कुल ऋण के सापेक्ष सकल अनर्जक आस्तियों का प्रतिशत 31 मार्च 2024 के 4.14% से घट़कर 3.25% हो गया है।
- बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2024.25 में सामाजिक सुरक्षा योजनाआंे में लक्ष्य प्राप्ति के साथ- साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कुल 260 लाभार्थियों को 5.20 करोड़ दावा राशि एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कुल 50 लाभार्थियों को 1.00 करोड़ दावा राशि का भुगतान अदा किया गया।
- वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान ब्ैच् चैनल के माध्यम से कुल ₹ 10,20,879 लेन-देन किए गए, जिनका मूल्य ₹ 351.23 करोड़ रहा। यह पिछले वर्ष के 6,88,703 लेन-देन (₹ 246.23 करोड़) के सापेक्ष लेन-देन की संख्या में 50% और मूल्य में 43% की वृद्धि को दर्शाता है।
- आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना कर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 785 कर्मचारियों (600 अधिकारी और 185 कार्यालय सहायक) को प्रशिक्षण दिया गया।
- बैंक द्वारा ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने, आंतरिक कार्यक्षमताओं को बढ़ाने, सुरक्षा को मजबूत करने तथा नवीनतम डिजिटल तकनीकों को अपनाया गया।
- टीम भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कर्मचारी सहभागिता गतिविधियो जैसे कि मासिक आधार पर ‘‘वॉल ऑफ फेम‘‘, क्रिकेट टूर्नामेंट, दिवाली उत्सव, होली उत्सव, महिला दिवस आदि का आयोजन किया गया।
- बैंक द्वारा विभ्न्नि‘‘कम्युनिटी कनेक्ट‘‘ कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशालाएं, सामुदायिक बैठकें, आदि।
मैं समस्त ग्राहकों, राज्य की जनता, बैंक के कार्मिक, निदेशक मण्डल, भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड तथा प्रायोजक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक का मार्गदर्शन/सहयोग के धन्यवाद प्रेषित करता हॅू तथा विश्वास दिलाता हॅू कि हम एक टीम के रूप में कार्य करते हुए राज्य के अग्रणी बैंक के रूप में राज्य की अर्थव्यवस्था में सहयोग प्रदान करने हेतु निरन्तर व निर्बाध रूप से सेवायें प्रदान करते रहंेगे।
शुभकामनाओं एवं आभार सहित!
(हरि हर पटनायक)